आज के इस फैशन के दौर में महिलाएं और लड़कियां लेटेस्ट फैशन ट्रेंड फॉलो करना पसंद करती हैं. महिलाओं के मेकअप लुक में मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल आजकल काफी कॉमन हो गया है, जिसके चलते ज्यादातर महिलाएं मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick) को ही पसंद करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप चाहें तो कुछ आसान ट्रिक्स से अपनी ग्लॉसी लिपस्टिक (Glossy Lipstick) को भी मैट लिपस्टिक में बदल सकती हैं.

दरअसल, मैट लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ-साथ होठों को स्मूद टच देती है. हालांकि अगर आपके पास मैट लिपस्टिक नहीं है, तो आप ग्लॉसी लिपस्टिक (Glossy Lipstick) से भी मैट लुक आसानी से पा सकती हैं. आज हम आपको बताते हैं ग्लॉसी लिपस्टिक (Glossy Lipstick) को मैट में बदलने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप मेकअप में मैट लुक कैरी कर सकती हैं. Read More – Ragi Cheela Recipe : कैल्शियम का मुख्य स्रोत है रागी, नाश्ते में बनाएं रागी का चीला …

टिशू पेपर करें use

ग्लॉसी लिपस्टिक (Glossy Lipstick) अक्सर काफी चमकीली होती है. ऐसे में ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में बदलने के लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर को होठों पर रखकर हल्का प्रेस कर दें. इससे लिपस्टिक का चमकीलापन रिमूव हो जाएगा और आपकी लिपस्टिक में मैट फिनिशिंग आ जाएगी. Read More – पाक महिला टीम की कप्तान Bismah Maroof ने किया चौंकाने वाला खुलासा, PCB पर लगाया गंभीर आरोप …

ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें

लिपस्टिक को मैट लुक देने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल भी एक अच्छा ऑप्शन होता है. इसके लिए लिपस्टिक (Glossy Lipstick) लगाने के बाद होठों पर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. थोड़ी देर बाद टिशू पेपर लेकर होठों को हल्के हाथ से पोंछते हुए पाउडर छुड़ा लें. इससे आपकी लिपस्टिक पर मैट टच दिखने लगेगा.