राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. चुनावी ड्यूटी में जा रहे सीआईसएफ के जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. चुनावी टीम के साथ इलेक्शन ड्यूटी के लिए पोलिंग पार्टी के साथ रवाना हुए थे. रास्ते में जवान निर्मल तिग्गा की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अानन-फानन में जवान को अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने की है.

CISF की कंपनी 10 दिन पूर्व ही रायगढ़ से कोडेकुर्सी में आकर ठहरी थी. मिली जानकारी के मुताबिक निर्मल तिग्गा की ड्यूटी धनवाफुलचुर इलाके में हुई थी. आज दोपहर को वो अपनी पोलिंग पार्टी व जवानों की टीम के साथ पोलिंग बूथ पर जा रहे थे. रास्ते में ही उन्होंने बैचेनी की शिकायत की और फिर बेहोश हो गये.

साथियों ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी.घटना उस वक्त हुई जब उनकी टीम दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के गुदुम पंचायत से आगे बढ़ रही थी. इधर, अस्पताल रवाना करने के बाद पोलिंग पार्टी को आगे पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया.

जवान के पार्थिव देह को दुर्गूकोंदल अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके गृह ग्राम नारायणपुर जिला जशपुर रवाना किया जायेगा.