Nokia ने फ्लिप फोन Nokia 2660 लॉन्च किया है जिसे पॉप पिंक और लश ग्रीन में पेश किया गया है. फोन के कलर वेरिएंट देखने में बहुत आकर्षक हैं. यह एक 4G फोन है जिसमें डुअल डिस्प्ले दिया गया है. यह 2.8 इंच की प्राइमरी स्क्रीन के साथ आता है. नोकिया फ्लिप फोन में Unisoc T107 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.2 की कनेक्टिविटी मिलती है. साथ में एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर जैसे फीचर्स भी हैं. इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी नीचे दी जा रही है.

Nokia 2660 की कीमत

Nokia 2660 फ्लिप फोन को यूरोप में €79.90 (करीब 7,000 रुपये) कीमत के साथ पेश किया गया है. ब्रिटेन में Nokia 2660 फोन को यूजर्स नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कई ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट से भी इस फोन की खरीदारी की जा सकती है, जहां इसे उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी अपने दोनों नए कलर को बिक्री के लिए दूसरे मार्केट में भी जल्द उपलब्ध करा सकती है.

Nokia 2660 के स्पेक्स

Nokia 2660 के स्पेसिफिकेशन देखें तो इसमें डुअल डिस्प्ले हैं. मेन स्क्रिन 2.8 इंच की है जबकि सेकंडरी स्क्रीन 1.77 इंच की है. फोन में 4G कनेक्विटी दी गई है. इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर है. साथ में ब्लूटूथ 4.2 की कनेक्टिविटी भी दी गई है.

इसके अलावा इस फोन में मनोरंजन के लिए भी कुछ ऐप्स जैसे वायरलेस एफएम और एमपी3 प्लेयर आदि मौजूद हैं. Nokia 2660 फ्लिप फोन में 1,480mAh की बैटरी है. इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है. फोन में 0.3MP का कैमरा है. कैमरा सिर्फ रियर में दिया गया है. साथ में LED फ्लैश भी है. तत्काल कॉलिंग के लिए इसमें इमरजेंसी बटन फीचर भी है जिसमें 5 कॉन्टेक्ट को इमरजेंसी कॉल बटन पर सेव किया जा सकता है. फोन के कलर वेरिएंट देखने में बहुत आकर्षक हैं. Nokia 2660 फ्लिप फोन कई मार्केट्स में पहले से ही उपलब्ध है. अब कंपनी ने इसे रीलॉन्च किया है.