Rajasthan News: प्रदेश में अब निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। बता दें कि रविवार को निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा देने के संबंध में फीस पुनर्भरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।

राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत अध्ययनरत छात्रों की फीस पुनर्भरण पर 46 करोड़ रुपए का खर्च होंगे। राइट टू एजुकेशन के तहत अब तक छात्रों के लिए कक्षा 1 से 8 तक ही निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान था।

मगर गहलोत सरकार ने पिछले बजट के दौरान राज्य सरकार के खर्चे पर छात्राओं के लिए निजी स्कूलों में आरटीई के तहत कक्षा 9वीं-12वीं तक की एजुकेशन को भी फ्री करने का प्रावधान किया।

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला लिया गया। राज्य सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इनमें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना, मुख्यमंत्री बाल-गोपाल योजना समेत कई योजनाएं शामिल हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें