दिल्ली. आज की रात के बाद नया साल लग जाएगा और सभी नए साल के जश्न में मशगुल हो जाएंगे. वहीं, गूगल भी New Year Evening 31 दिसंबर के मौके पर एक नया और शानदार Google Doodle बनाया है. शनिवार को 2022 का पहला दिन है, जिससे पहले गूगल ने डूडल बनाकर साल 2021 के आखिरी दिन को सेलिब्रेट किया है.

बता दें कि डूडल में Google शब्द को फीचर किया गया है, जिस पर फेरी लाइट्स और लड़ी लगी हुई हैं. जब आप इस Google के इस Doodle को देखेंगे तो इसके G अक्षर पर एक पार्टी हैट बना हुआ है, जबकि दूसरे O में एनिमेटेड टॉफी मौजूद है. डूडल पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर क्रैकर्स फूटते हैं और पूरी स्क्रीन पर फैल जाते हैं, जिससे पार्टी जैसा माहौल बनता है.

इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम …

Google Doodle में क्या है खास

गौरतलब है कि इस साल कंपनी ने Google Doodle को कैंडी पॉपर के साथ डिजाइन किया है, जिस पर 2021 लिखा हुआ है. ऐसा लगता है कि जैसे ही नया साल आएगा, यह कैंडी फट जाएगी. इसके साथ ही गूगल ने दूसरे लेटर्स को भी सजाया है. इस डूडल के साथ ही गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक मैसेज भी जोड़ा है, जिस पर लिखा है, ‘That’s a wrap for 2021-Happy New Year’s Eve!’

Google ने दुनियाभर में इस डूडल को बनाया है. साल 2021 की आखिरी शाम के नाम पर Google इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. ध्यान दें कि पिछले दो साल से COVID-19 महामारी के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. Gregorian कैलेंडर के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या यानी साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर को होता है. इस मौके पर लोग शाम को किसी त्योहार की सेलिब्रेट करते हैं.

इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे … 

बता दें कि Google विभिन्न मौकों पर डूडल बनाता है. हालांकि, इस बार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कोरोना के खौफ में है. भारत समेत कई दूसरे देशों में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. कई शहरों और राज्यों में प्रतिबंध और नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैं, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके. ऐसे में नए साल का जश्न रेस्टोरेंट और पब में मनाना संभव नहीं है.