इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी तलाश करने वालों के लिए सुनहरा अवसर सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने सहायक इंजीनियर (ट्रेनी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक इंजीनियर/Assistant Engineer (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 मई, 2022 को शुरू कर दी जाएगी.

विभाग ने आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून, 2022 को निर्धारित की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रूप में ही होगी. अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. UPRVUNL की ओर से जारी की गई भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 125 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, साक्षात्कार और मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, चयनित उम्मीदवारों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर में नियुक्ति दी जाएगी. 

इन पदों पर भर्ती

  • मैकेनिकल के लिए रिक्त पदों की संख्या- 62
  • इलेक्ट्रिकल के लिए रिक्त पदों की संख्या- 29
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए रिक्त पदों की संख्या- 17
  • कंप्यूटर साइंस के लिए रिक्त पदों की संख्या- 05
  • सिविल कैडर के लिए रिक्त पदों की संख्या- 12

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरी: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के 1253 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

इतनी होगी सैलरी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 65 फीसदी अंकों के साथ में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. या फिर आवेदकों के पास में न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर की ‘ए’ और ‘बी’ परीक्षा उत्तीर्ण की योग्यता होनी चाहिए. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपए और अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक