सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) देश भर में अपने अलग-अलग ऑफिस में कई विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी. प्रस्तावित पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र, आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) fci.gov.in पर अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी के लिए FCI भर्ती 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी करेगा. सभी इच्छुक, पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एफसीआई भर्ती 2022 नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी होने के बाद ग्रेड 2, 3 और 4 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 4710 पद भरे जाने हैं. अलग-अलग पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए कैंडिडेट कम से कम 8वीं/10वीं पास होना चाहिए. आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है बाकी किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है. आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर के लिए 28 साल, मैनेजर (हिंदी) के लिए 35 साल, जूनियर इंजीनियर के लिए 28 साल, स्टेनो ग्रेड-2 के लिए 25 साल टाइपिस्ट (हिंदी) के लिए 25 साल और चौकीदार के लिए 25 साल है. यहां बताई गईं यह आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा है.

वहीं अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3 साल, एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए 5 साल, डिपार्टमेंटल एंप्लॉयी के लिए 50 साल तक की आयु सीमा, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-जनरल के लिए 10 साल, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-ओबीसी के लिए 13 साल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स-एससी/एसटी के लिए 10 साल तक रखी गई है.