Cow Hug Day : पशु कल्याण बोर्ड ने देशभर में 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की अपील को वापस ले लिया है. बोर्ड ने अपील की थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय काउ हग डे मनाया जाए. वहीं अब सरकार की ओर से आदेश के बाद पशु कल्याण बोर्ड ने अपनी अपील को वापस लिया है.

बता दें कि पूरी दुनिया में और खासकर पश्चिमी देशों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता रहा है. वहीं इसका भारत में कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन विरोध करते रहे हैं. इसके साथ ही 14 फरवरी को कुछ और दिवस मनाने की अपील भी जारी करते रहे. ऐसे में ये पहली बार था कि जब किसी सरकारी संगठन ने इस तरह की अपील जारी की थी कि काउ हग डे मनाया जाए.

इस अपील के बाद विवाद छिड़ गया था. इसको लेकर सोशल मीडिया में विरोध जताया जा रहा था. साथ ही विपक्षी नेताओं की ओर से भी इस अपील पर तंज कसा गया था. इस बीच बोर्ड ने अपनी अपील को वापस ले लिया है. बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने अपील को वापस लिए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने नोटिस जारी कर कहा कि ‘डेयरी और पशुपालन पालन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद पशु पालन विभाग काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की अपील को वापस लेता है’.

गौरतलब है कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड (Animal Welfare Board) की ओर से पहली बार इस तरह की अपील जारी की गई थी. इसकी दुनियाभर के मीडिया में चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि इन चर्चाओं के बाद ही मंत्रालय ने बोर्ड को आदेश दिया कि वह काउ हग डे मनाने की अपील को वापस लें.