दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दौरा कर रहे हैं. वे इस सिलसिले में कई बिजनेस मीटिंग्स कर रहे हैं और बिजनेस बिरादरी के लोगों से मिल रहे हैं.

दरअसल दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के बेटे के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक सभी बेहद चौकन्नी हैं. उनको वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए राज्यों की सरकारें और सिक्योरिटी एजेंसियां व्याकुल हैं लेकिन अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने साफ कहा है कि ये उनकी पूरी तरह से बिजनेस ट्रिप है.

पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने साफ कहा कि एक निजी यात्रा के लिए जूनियर ट्रंप भारत दौरे पर हैं. उसके अलावा हमने उन्हें किसी किस्म की खास तवज्जो देने के लिए किसी भी विभाग से नहीं कहा है. प्रवक्ता ने साफ कहा कि चूंकि अमेरिकी नागरिक होने के नाते देश का खुफिया विभाग उनकी सुरक्षा में लगा रहता है. इस बार भी उतना ही हो रहा है उससे ज्यादा कुछ नहीं.

गौरतलब है रियल इस्टेट के अपने फेमिली बिजनेस को बढ़ाने के लिए ट्रंप जूनियर ने भारत में अपना दौरा शुरु किया है. इनके दौरे को लेकर अमेरिका में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने साफ कर दिया कि उसने न तो अमेरिकी दूतावास को ट्रंप जूनियर की विशेष आवभगत के लिए कहा है और न ही भारत सरकार से. ये एक निजी व्यक्ति की निजी बिजनेस यात्रा है. काश ! देश के नेताओं को ये बात समझ में आ जाती.