दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश बारिश के चलते जहां एक तरफ भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई जर्जर इमारते भी ढह रही हैं. इसी कड़ी में सागर जिले में भी शनिवार को एक शासकीय स्कूल भी धराशायी हो गया. हालांकि स्कूल में किसी के न होने के चलते बड़ा हादसा टल गया.

इसे भी पढ़ें : जाली जर्नलिस्ट गैंग्स ऑफ जबलपुर: पत्रकारिता की आड़ में महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर करते थे वसूली, 9 गिरफ्तार

घटना जिले के रजौआ गांव की है. जहां रजौआ शासकीय माध्यमिक शाला का पिछला हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. पास में ही ग्राउण्ड पर गांव के बच्चे खेल रहे थे. गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें : जेल हादसे के CCTV फुटेज ने भ्रष्ट सिस्टम खोल दी पोल, जानिए कहां किस तरह का झोल? एक दशक बाद भी नहीं बन पाई नई जेल

जानकारी के मुताबिक बाकी का हिस्सा भी जर्जर हालात में पड़ा हुआ है. कभी भी उसकी गिरने की संभावना जताई जा रही है. शाला में उपस्थित शिक्षकों ने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्र ने बनाई लाखों वुड पिनों से अनोखी पेंटिंग, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पेश किया दावा