वेंकटेश द्विवेदी, चित्रकूट। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel) तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट आरोग्य धाम स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे मंदाकिनी विला पहुंचे। राज्यपाल, जहां रात विश्राम करेंगे। इसके बाद 17 नवंबर को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi Gramodaya University)  के नौवें दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के ‘मुगल प्रेम’ पर बयानबाजी तेजः वीडी शर्मा ने सुप्रिया श्रीनेत पर किया पलटवार, कहा- आक्रमणकारियों का गुणगान करना देश का अपमान

राज्यपाल 17 नवंबर को सुबह 10 बजे चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय पहुंचकर भारत रत्न नानाजी देशमुख (Bharat Ratna Nanaji Deshmukh) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं सुूबह 10ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के नैवें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दोपहर 12ः20 बजे मंदाकिनी आरोग्यधाम पहुंचेंगे और विश्राम करेंगे।

राज्यपाल शाम को 4 बजे कामदगिरि मंदिर का भ्रमण करते हुए 4ः30 बजे सियाराम कुटीर जाएंगे। एक घंटे सियाराम कुटीर में रुकने के बाद 5ः40 बजे आरोग्य धाम पहुंचकर रात में विश्राम करेंगे। राज्यपाल के चित्रकूट प्रवास के तीसरे दिन 18 नवंबर को सुबह 9ः30 बजे पंडित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का भ्रमण करते हुए सुबह 10ः30 बजे मोहकमगढ़ चित्रकूट जाएंगे। वहां आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जनजातीय वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद राज्यपालपटेल दोपहर 2 बजे चित्रकूट के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।