सत्यपाल राजपूत, रायपुर। एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज पर सिक्योरिटी कर्मी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट के बाद सभी सिक्योरिटी कर्मी थाने पहुंचे हैं. सिक्योरिटी गार्ड रीखी राम वर्मा ने इसकी शिकायत आमानाका थाने में की है. इसके अलावा डायरेक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सहित सुरक्षा अधिकारी को की है.

साक्षी दुबे सुसाइड केस: AIIMS में छात्रा की संदिग्ध आत्महत्या मामले में PMO सख्त, KM अग्रवाल को बनाया जांच अधिकारी, फिर जगी न्याय की उम्मीद

बताया गया है कि 26 नवंबर को उनके साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ने बंद कमरे में बेल्ट जूतों से मारपीट की है. इस दौरान कमरे में अन्य गार्ड और कर्मचारी भी मौजूद थे. इस घटना से नाराज एम्स के गार्ड ने पहले एम्स परिसर में और फिर आमानाका थाने के बाहर जाकर प्रदर्शन किया.

कब मिलेगा साक्षी को इंसाफ: AIIMS की छात्रा खुदकुशी केस पर बोले धरमलाल कौशिक, छात्रा का सुसाइड करना बहुत गंभीर, उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए

आमानाका थाने में रीखी राम ने शिकायत की कॉपी देकर जांच ही मांग की है. फिलहाल एम्स प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच करवाने का कह रहे हैं.

पुलिस जांच अधिकारी एसके ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत हुई है. एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगा है. नियमानुसार मामला में आगे कार्रवाई की जाएगी.

खबर का बड़ा असर: साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में एम्स ने बैठाई जांच, HOD बोदे के खिलाफ शुरू हुई इंटरनल इंक्वायरी, छुपाई जा रही कई जानकारियां

एम्स के निदेशक ने कहा है कि मारपीट को लेकर शिकायत हुई है. इनमें समिति बनाकर जांच की जाएगी. फ़िलहाल मामला पुलिस के पास है. इस मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी.  जो दोषी है उस पर कार्रवाई भी होगी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला