अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव का आज दूसरा और अंतिम चरण है. जहां 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए कई दिग्गज पहुंचे.

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वोट डाला. लेकिन वे मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम मतदाता के तौर पर गए थे. पहले वे साबरमती के राणिप में बूथ नंबर 115 पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले गाड़ी से उतने के बाद अपने बड़े भाई के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया.

उसके बाद वे वोट डालने वालों की लाइन में खड़े हो गये.उसके बाद जब पीएम मोदी नम्बर आया, तो वे बूथ के अन्दर गये और अपने मताधिकार प्रयोग किया.बाद में मोदी पोलिंग बूथ के बाहर खड़े लोगों से मिले. फिर वहां से पैदल ही कुछ दूर तक चलते रहे और स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों का अभिवादन किया.

इस दौरान मोदी को देखने के लिए मतदान केन्द्र और उसके आसपास लोगों का हुजूम लगा रहा. लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही सड़कों पर खड़े दिखे और मोदी को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.