अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ी और भाजपा के बराबरी पर चल रही है दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर शुरु हो गई है. चुनावी रुझान से कांग्रेस बुहमत की ओर जा रही है

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार इन्द्रनील से पीछे चल रहे हैं. 9:10 बजे के आंकड़ों में दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कांग्रेस 88 सीट पर और भाजपा 70 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

आपको बता दें कि एक्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत और कांग्रेस की हार का दावा किया जा रहा था. लेकिन मतगणना के रुझानों के अनुसार एक्जिट पोल के दावे पूरे तरीके से फेल होत नजर आ रहे हैं.