रायपुर. राजधानी में आज चेट्रीचंड्र महोत्सव पर जगह-जगह आयो लाल-झूले लाल का नाद गूंज रहा था. शहर के ह्रदय स्थल जय स्तंभ चौक में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सैकड़ों युवाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया. राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने झांकियों का भव्य स्वागत किया. साथ ही आज भगवान झुलेलाल के जन्मोत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की.

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि बीते दिनों राष्ट्रीय सिंध के युवाओं ने भगवान झुलेलाल की याद में कैलेण्डर, दिये और झुलेलाल का प्रतिमाओं का वितरण किया था. आज रंगारंग कार्यक्रम और जन्मोत्सव के अन्य कई गतिविधियों में चन्द्रकुमार डोडवानी, शंकर लाल वरदानी, गुल्लू हिंदुजा, पंकज मोहनानी, अंकित बसंतवानी, प्रशांत गावरी, मयंक नागदेव की सराहनीय भूमिका रही.

साथ ही अश्वनी मनवानी, मनीष रामचंदानी, अनिल आहूजा, महेश भंभानी, दयाल हसीजा, सुधांशु मेठानी, सुमित पंजवानी, दीपक जादवानी, जय राजपाल, मयंक चंदनानी, जॉय सोनी, धनेश कालानी, आदर्श पंजवानी, हितेश वासवानी, प्रतीक सचदेव, राकेश डोडवानी, किशन चंदनानी, सुमित जादवानी, रवि खत्री, रोहित किंगवानी, अंकित पासवानी, शेरा गोलानी समेत अनेकों कार्यकर्ता की विशेष योगदान रहा.