कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से क्राइम की खबर सामने आई है। शहर के रिंकू यादव आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रेमिका सहित पांच पर केस दर्ज किया है। हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के एक आरोपी को सशर्त जमानत दे दी है। एक अन्य मामले में छात्रा से रेप के आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर रिंकू ने फांसी लगाई थी। पुरानी छावनी पुलिस ने प्रेमिका सहित पांच पर केस दर्ज किया है। इनमें राधा रघुवंशी, संजीव शर्मा, रूप सिंह ठेकेदार, अतर सिंह और सौरभ शामिल है। पिछले सप्ताह रिंकू ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। खुदकुशी से पहले रिंकू ने वीडियो बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

‘अब से कोई असूद नहीं, मसूद नहीं’: हनुमान जयंती जुलूस का विरोध करने पर भड़के बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष, कहा- हिंदुओं की शोभायात्रा पर कोई आंख उठा कर ना देखे

हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को दी जमानत

शहर के अशोकनगर जेल में 3 साल से बंद आरोपी को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में बंद आरोपी को सशर्त जमानत दे दी है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है कि- “यह मामला जबरन दुष्कर्म का प्रतीत नहीं होता इसलिए आरोपी को जमानत दी जाती है”। हाईकोर्ट ने लॉ कमीशन ऑफ इंडिया को पॉक्सो एक्ट में संशोधन का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट ने जनसंपर्क विभाग को भी निर्देश दिए है। कहा कि -“मीडिया में सप्ताह में तीन बार पॉक्सो एक्ट के कड़े प्रावधानों और उल्लंघन करने के चलते होने वाले दुष्परिणामों के बारे में प्रचार प्रसार करें”

प्रोफेसर ने छात्रा से किया दुष्कर्म

छात्रा को पास कराने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले केआरजी (KRG) कॉलेज के प्रोफेसर संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्पतार कर लिया है। प्रोफेसर ने डबरा हाईवे पर दोस्त के होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने 27 फरवरी और 5 अप्रैल को दुष्कर्म किया था। पीड़ित छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

उर्फी जावेद का विरोध: हाथों में ‘अश्लीलता मुक्त भारत’ की तख्तियां लेकर भोपाल की सड़कों पर उतरी युवती, बोली- वो लड़कियों के नाम पर कलंक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus