कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज सलमान खान को फोन लगाया. उन्होंने पूछा कैसे हो सलमान खान जी ? सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे, तो आपको बताते चले कि यह फिल्म इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान नहीं, बल्कि कोविड-19 सेंटर में भर्ती सलमान खान है.

दरअसल प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आज स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर का जायजा लिया, जहां से होम आइसोलेशन के साथ कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन कर प्रतिदिन हालचाल जानने के साथ स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए जाते हैं. जिससे मरीज जल्द स्वस्थ होकर घर वापस जा सके.

दवाइयों की आड़ में शराब की तस्करी: आबकारी विभाग ने पीछा किया, तो जंगल की ओर भागे, 4 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ड्राइवर फरार

इसी कड़ी में आज निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने प्रभारी मंत्री के निर्देश पर सलमान खान नाम के कोरोना पॉजिटिव मरीज को कंट्रोल सेंटर से फोन लगाया, फिर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सलमान खान से उसका हालचाल पूछा और उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी दवाओं की उपलब्धता के साथ व्यवस्थाओं का वादा भी किया.

22 वर्षीय लड़की की मौत: कचरा गाड़ी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, 2 जख्मी

अंत में मंत्री सिलावट ने सलमान खान से कहा कि आप जल्द स्वस्थ हो जाएं हम यही चाहते हैं. जिस पर सलमान खान ने सरकारी व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि ऐसे ही सभी को आवश्यक इलाज उपलब्ध होता रहे. इस मामले में सबसे खास बात यह नजर आई कि भले ही यह कोविड सेंटर में भर्ती सलमान खान हो, लेकिन इनके भी पिता का नाम सलीम खान ही है.

MP रिश्वतखोर अधिकारियों की फौज: सागर में SDO और उज्जैन में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए कितनी मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus