कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. एक गाड़ी में दवाइयों की आड़ में शराब ले जाया जा रहा था. आबकारी विभाग ने 70 से अधिक पेटी देशी शराब पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत चार लाख से ऊपर की बताई जा रही है. आबकारी विभाग की टीम ने वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा.

शराब छुपाने एक्सपायरी दवा का इस्तेमाल

अवैध तरीके से शराब ट्रांसपोर्ट करने के लिए आरोपियों ने एक्सपायरी डेट की दवाओं का इस्तेमाल किया था. दवाइयों की आड़ में छुपा कर अवैध शराब सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहे थे. आबकारी विभाग मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आया और वाहन की तलाशी ली. वाहन के अंदर दवाइयां थी, लेकिन जब बारीकी से देखा गया, तो देशी शराब की बोलतें मिली.

22 वर्षीय लड़की की मौत: कचरा गाड़ी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, 2 जख्मी

आबकारी टीम को देखकर भागे आरोपी

आपकारी विभाग की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची, तो शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी भागने लगे. जिसके बाद आबकारी की टीम ने आरोपियों का पीछा किया, तो आरोपी जंगल की ओर गाड़ी छोड़कर भाग निकले. हालांकि विभाग ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया.

MP रिश्वतखोर अधिकारियों की फौज: सागर में SDO और उज्जैन में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए कितनी मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus