ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के आतंक से परेशान एक कारोबारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में शिकायत की गई है कि उन पर फायरिंग करने वाले बदमाश अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। सीएम से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमलावर पकड़े नहीं गए तो वे अपने परिवार के साथ पलायन करने को विवश हो जाएंगे।  

मुरार के कारोबारी महावीर जैन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कारोबारी ने यह भी बताया कि उनकी जमीन हड़पने के लिए लिए अपराधी हमला कर रहे हैं मगर उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कपिल यादव होगा। 

सड़क बनवाने वाले युवक पर चली गोली: CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर, मना करने पर भी बनवा रहा था रोड

2 महीने पहले हुई थी फायरिंग

दरअसल यह मामला दो महीने पहले का है। मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव इलाके में सड़क बनवाने के विवाद में तीन युवकों ने महावीर जैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। महावीर जैन बड़ागांव क्षेत्र में स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल के बगल में रहते हैं। यहां वह रास्ते के लिए सड़क बनवा रहे थे। इसी को लेकर वहां रहने वाले कपिल यादव से उनका विवाद हो गया। कपिल यादव चाहता था कि यह सड़क न बने। 

इसी को लेकर कपिल यादव ने अपने साथियों के साथ महावीर जैन और उनके पुत्र पर फायरिंग कर दी। किसी तरह दोनों जान बचाकर स्कूल पहुंचे तो उन पर वहां भी फायरिंग की गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-