Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात (Gujarat) के राजकोट का टीआरपी गेमिंग जोन (TRP Gaming Zone)…. शनिवार का दिन होने के कारण काफी भीड़ थी। बच्चे अपने माता-पिता के साथ गेम जोन में एन्जॉय करने आए थे। सभी खुशी-खुशी खेल रहे थे। हर तरफ बच्चों की आवज से Game Zone पूरी तरह गुलजार था कि शाम 4.30 बजे एकाएक चीख-पुकार मच जाती है। हर तरफ भागमदौड़ मच जाती है। पैंरेट्स अपने बच्चों को खोजने में लग जाते हैं। कोई कुछ समझता कि उससे पहले आग उस गेमिंग जोन में अपना मौत का खेल शुरू कर देती है और तीन घंटे बाद जब आग का तांडव शांत होता है तब तक 12 बच्चों समेत 28 लोग काल का गाल में समा चुके होते हैं। Lalluram.Com पर देखिए इस अग्निकांड की विभिषिका।

Delhi Fire: दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में आग से 6 नवजात की मौत, 5 की हालत गंभीर, देखें हादसें की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

अचानक आग लगने से लोगों को गेम जोन से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। मुश्किल से 25 लोगों को बाहर निकाला। गेम खेलते-खेलते ही बच्चे जिंदा जल जल गए। हादसे के वक्त ‘गेमिंग जोन’ में कितने लोग मौजूद थे अभी पता नहीं चल पाया है। लोग इस तरह वहीं हादसे के बाद शहर के सभी गेमिंग जोन बंद कर दिए गए हैं।

BJP कैंडिडेट पर ईंट-पत्थरों से हमला, गाड़ी में भी तोड़फोड़, अस्पताल में भर्ती, देखें VIDEO

हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया

इधर हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई के मुताबिक, अधिकतर शव पूरी तरह से झुलस गए हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी।

पीएम की कुर्सी के साथ ‘म्यूजिकल चेयर’ खेलना चाहता है इंडी गठबंधन, पाटलिपुत्र की धरती से PM Modi ने क्यों कही ये बातें

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शवों की डीएनए जांच की जाएगी।

Gujarat Fire : गेमिंग जोन में आग लगने से अब तक 22 लोगों की मौत, शवों को पहचान पाना मुश्किल, पीएम मोदी ने जताया शोक

गेम जोन के पार्टनर-मैनेजर हिरासत में

राजकोट अग्निकांड के बाद पुलिस भी लगातार एक्शन में नजर आ रही है। टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और इसके एक पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन्हें शनिवार देर रात हिरासत में लिया गया।

गेम जोन के तीन पार्टनर हैं, जिसमें प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ शामिल हैं। पुलिस अब इनसे आग लगने की वजह और यहां के दस्तावेजों को लेकर पूछताछ करने वाली है।

Amit Shah: अमित शाह ने बता दिया पांच चरण में कितनी सीटें जीत चुकी है BJP, गृह मंत्री के इस दावे से विरोधियों के माथे पर आ जाएगा पसीना

बिना NOC लिए चल रहा था गेमिंग जोन

गेमिंग जोन में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि, आग लगने के मुख्य कारण का अभी पता नहीं चला है। साथ ही सामने आया है कि इस गेमिंग जोन को फायर विभाग की ओर से NOC नहीं मिली थी। NOC के लिए कभी कोई एप्लीकेशन ही नहीं किया था।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H