भोपाल. मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह की कथित पुत्रवधु प्रीति के आत्महत्या करने के मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं.

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ही कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया. साथ ही कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. हंगामे के बाद  विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

इधर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के बंगले का घेराव करने पहुँच चुके हैं. घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही है. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी की बार-बार स्थितियाँ निर्मित हो रही है. बता दें कि मंत्री रामपाल सिंह के बेटे ने

प्रीति रघुवंशी से आर्य समाज में चोरी छिपे विवाह कर लिया था. इसके बावजूद जब मंत्री का बेटा किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था. इस बात से दुखी होकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया था. प्रीति के परिजनों ने आर्य समाज में शादी का सर्टिफिकेट भी मीडिया को उपलब्ध करवाया था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UHAaKpf8K5M[/embedyt]