अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस में जमकर जुबानी जंग चल रही है. वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस का पक्ष लेने का मन बना लिया है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नजर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन राहुल के साथ रैली नहीं करेंगे. उन्होंने राहुल को चुनावी कैंपेन के लिए शुभकामनाएं दीं.

हार्दिक ने ये भी कहा कि संविधान के तहत पाटीदारों को आरक्षण मिले, ये वो चाहते हैं और जो भी इसके खिलाफ काम करेगी, वे उसका विरोध करेंगे. निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात भाजपा की जागीर नहीं है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि वे संविधान के मुताबिक पाटीदारों का आरक्षण चाहते हैं और अपने समुदाय के अच्छे भविष्य को ध्यान में रखकर ही कोई काम करेंगे.

हार्दिक पटेल ने जानकारी दी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 24 नवंबर को अहमदाबाद आ रहे हैं और वे इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, हालांकि उनका राहुल से मिलने का कोई प्लान नहीं है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ पैसे और प्रबंधन की पार्टी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पाटीदारों के लिए रिजर्वेशन लागू नहीं कर सकती, तो उन्हें इसकी सही वजह बतानी होगी.

भाजपा ने साधा निशाना

इधर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधते हुए कहा कि गुजरातवासी भाजपा सरकार के कामों से खुश हैं और कोई भी आ जाए, गुजरात में जीत बीजेपी की ही होगी.

इधर बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हार्दिक पटेल और कांग्रेस दोनों ही खुद को बेहद कमजोर महसूस कर रहे हैं, इसीलिए दोनों एक दूसरे की बैसाखी के रूप में काम कर रहे हैं.