नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. आज दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की नई खेप आई है. इसे लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर ऑक्सीजन लूटने का आरोप लगाया है. अनिल विज ने कहा कि हमारे ऑक्सीजन के एक टैंकर को दिल्ली सरकार ने लूट लिया है. अब ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी के साथ पुलिस सुरक्षा दी जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘हमें अपनी ऑक्सीजन दिल्ली में देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पहले हम अपनी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, फिर दूसरों को करेंगे. कल हमारे एक ऑक्सीजन टैंकर को दिल्ली सरकार ने लूट लिया, जो फरीदाबाद जा रहा था. अब से मैंने सभी टैंकरों के लिए पुलिस सुरक्षा का आदेश दिया है.

कई राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करता है हरियाणा

बता दें कि हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2020 में 14 करोड़ रुपए का बजट हर जिले के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन आउटलेट स्थापित करने के लिए जारी किया था. पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग को राशि भी जारी कर दी गई, लेकिन दोनों विभाग अभी तक ऑक्सीजन आउटलेट स्थापित करने में नाकाम रहे हैं. हरियाणा के कुछ ऑक्सीजन उत्पादक पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में भी आपूर्ति करते हैं. इसलिए पूरा स्टॉक प्रदेश को नहीं मिल पाता.

सीएम केजरीवाल ने की थी ये अपील

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल हाथ जोड़कर केंद्र से दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की अपील की थी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक ऑक्सीजन की नई समाप्ति से आपूर्ति नहीं की गई, तो शहर में हाहाकार मच जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें