अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। वाट्सएप के जरिए कोरोना वायरस का शर्तिया इलाज बताने वाले दो लोगों को सुहेला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल से वीडियो बनाकर भ्रामक प्रचार कर रहे थे. आरोपियों में से एक पूर्व जनपद सदस्य है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम बूड़गहन निवासी घना राम बंजारे वाट्सएप में कोरोना वायरस का शर्तिया दवा देने का दावा करते हुए स्वयं का वीडियो शेयर कर रहा था. इसकी सूचना पर धारा 188 IPC, 03 महामारी अधिनियम पंजीबद्ध कर सुहेला थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में आरोपी घनाराम बंजारे (50 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

आरोपी ने ग्राम बुडगहन के राजकुमार भारती के मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर वाट्सएप के माध्यम से अन्य लोगों से शेयर करना बताया. इसके बाद आरोपी राजकुमार भारती (43 वर्ष) को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कोरोना वायरस का दवा वाला वीडियो वायरल करना स्वीकार किया. आरोपियों की स्वीकारोक्ति पर गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए सिमगा न्यायालय में पेश किया गया.