नई दिल्ली। महज 25 हजार रुपए में वैवाहिक विवादों व प्रेम प्रकरणों से जुड़े मामलों में हेड कांस्टेबल मोबाइल कॉल डिटेल रिकार्ड प्राइवेट पार्टियों को बेचता था. दिल्ली पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिस में हेड कांस्टेबल विपुल को दो साल पूर्व सूरत के जोन-वन में डेप्युटेशन पर तैनात किया गया था. वहां उसकी हरकतों पर संदेह होने पर कापोद्रा थाने में स्थानान्तरित कर दिया गया था, लेकिन वह थाने में ड्यूटी पर नहीं जाता था.

इस बीच 11 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने पुलिसकर्मियों की प्राइवेट डिटेक्टिव एजेन्सियों के साथ मिली भगत कर सीडीआर बेचने के रैैकेट का पर्दाफाश किया था. मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल विपुल को भी हिरासत में लेकर अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…