सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। बलरामपुर जिला जेल में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान अस्वस्थ कैदियों को दवा वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया.

शिविर के दौरान मौजूद जिला सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रामानुजगंज जिला जेल क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा है, और कैदियों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्या जेल के भीतर ज्यादा है, इसलिए विश्व तंबाकू नियंत्रण दिवस के पूर्व ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कैंप लगाकर कैदियों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. इसके लिए लगभग डॉक्टरों की पर्याप्त टीम बुलाई गई है.

कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण दिवस 31 मई को मनाया जाता है, लेकिन इसके पूर्व की जिला प्रशासन व जिले की न्यायिक टीम के सहयोग से जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जेल में कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जेल में अब ओपन जिम की भी स्थापना की जाएगी, जिससे कैदियों को स्वस्थ व मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. वहां से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा से लोग जुड़ सकें. शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह मौजूद थे.