सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के पीछे रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को जिम्मेदार ठहराए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए अनुमति दी गई थी, तो कोरोना मरीज़ों का औसत 1% से कम था.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लगे हाथ पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि देश भर में जो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, यहां कौन सा क्रिकेट मैच हुआ? लगभग सभी राज्यों में करोना संक्रमण बढ़ रहा है, उन राज्यों में नहीं हुआ था क्रिकेट फिर भी क्यों बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण? उन्होंने कहा कि हमसे भूल हुई, हम सबने सोचा कि कोरोना गया, जो एहतियात बरतने थे वह नहीं किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि मार्च से शुरुआत में प्रदेश में कोरोना मरीज़ों का औसत 1% से कम था, और लगातार मरीज़ों की प्रतिशत गिर रहा था, तभी अनुमति दी गई थी. टूर्नामेंट की तारीख़ और संक्रमण के भरने की तारीख़ मिलते हुए दिखते हैं तो डॉक्टर साहब अब ये बता दें महाराष्ट्र में कौन सा मैच हुआ. दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश में कौन सा हो रहा है, प्रदेश के साथ देश के लगभग सभी राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रहे हैं, इन राज्यों में कौन सा क्रिकेट हुआ?

इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रमन का आरोप, सरकार ने लोगों की जान खतरे में डाली… 

सिंहदेव ने कहा कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में शून्य से अभी तीन लाख पहुंचा है. जब संक्रमण बढ़ा उस समय भी छत्तीसगढ़ में 2-3 हज़ार पॉजिटिव केस थे, उस समय मैने कहा था कि हमको शिथिल नहीं होना चाहिए. कहीं न कहीं हमारे मन में ये आ गया कि अब कोरोना जा रहा है, हमने ध्यान नहीं रखा कि जो एक प्रतिशत मरीज है, वो हज़ारों में है, और वो हज़ारों लोगों फैल सकता है, जो एहतियात हमें बरतनी है, उसमें कहीं न कहीं कमी आयी है. छत्तीसगढ़ तो दूसरा दौर देख रहे हैं, लेकिन विश्व में तीसरे-चौथे दौर देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली ईवीएम, प्रियंका गांधी के सवाल के बाद 4 अफसर निलंबित