फर्रुखाबाद. बुधवार को नवाबगंज के गांव नगला चंदेला में सार्वजनिक भागवत कथा में भंडारे का आयोजन किया गया. यहां खीर खाने से 150 लोगों के तबीयत बिगड़ गई. वहीं 83 गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि गांव के करीब पांच सौ लोगों ने प्रसाद खाया था.

रात करीब 11.30 बजे भंडारे का प्रसाद खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी आने लगीं और चक्कर आने लगे. आनन-फानन पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से बीमार 83 लोगों को रात में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान गांव में अनहोनी की आशंका से अफरा-तफरी मची रही.

इसे भी पढ़ें – तंत्र-मंत्र से लोगों को ठीक करने का दावा करने वाला खुद पहुंचा अस्पताल, प्रसाद खाने से तांत्रिक समेत 8 गंभीर

देर शाम को कई घरों से बनाकर लाए गए पंचामृत और खीर-पूड़ी को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया था. रात करीब 11.30 बजे के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी. इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी. बड़ी तादात में बीमार लोगों को गांव के ही झोलाछाप के यहां इलाज किया गया. हालत में कोई सुधार न होने पर लोगों ने एंबुलेंस सेवा में फोन किया.

इसे भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- हिंदू महासभा ने मुस्लिमों को फंसाने कराया गोकशी, खुल गई पोल, यही है इसका असली चेहरा

एंबुलेंस के जरिए मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन पहुंचे. वहां ताला पड़ा देख मरीजों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया. देर रात तीन बजे तक 83 लोगों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया. अचानक बड़ी संख्या में आए मरीजों को देख लोहिया अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक