अलवर, राजस्थान। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली युवती के यौन शोषण के आरोप में रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी बाबा जेल में बंद हैं.
अब बाबा के वकील अजय जैन ने बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई है. वहीं फलाहारी बाबा के वकील अशोक शर्मा ने भी जब्त की गई कार की सुपुर्दगी के लिए अलवर के न्यायालय में अर्जी पेश की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है.
वकील अशोक शर्मा ने बताया कि फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी के दौरान बाबा के शिष्य जिस कार से युवती को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए, उस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-
बता दें कि अरावली विहार थाना पुलिस ने 23 सितंबर को यौन शोषण के आरोप में धुसूदन सेवा आश्रम के फलाहारी बाबा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में उन्हें जेल भेज दिया. जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने 5 अक्टूबर को आरोपी बाबा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इधर युवती के अधिवक्ता अनिल वशिष्ठ ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में बाबा की जमानत याचिका का विरोध किया है.