भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में बुधवार दोपहर बाद बादल छाए। शाम करीब 6 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। इसके अलावा दोपहर में नीमच, अशोकनगर, रतलाम, और गुना में भी पानी गिरा। शुजालपुर में बिजली गिरने से दो कि मौत भी हो गई। वहीं नीमच में मंडी प्रांगण में खुले में रखे हुए लहसुन के ढेर भीग गए। कई जिलों में बारिश के बीच पेड़ गिर गया। इस दौरान तेज हवाए गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

अलीराजपुर जिले के क्षेत्र में कुछ जगह तेज बारिश हुई। कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के बाद क्षेत्रवासियों को उमस से राहत मिली। करीब1 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।

मंडी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

नीमच जिले में अचानक तेज बारिश हो हुई। जिसके बाद मंडी प्रांगण में खुले में लगे लहसुन के ढेर भीग गए । किसानों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह से बारिश का मौसम हो रहा था। जिसके चलते मंडी प्रशासन को किसानों ने सुबह हो अवगत करा दिया था कि खुले में पड़े। माल की नीलामी पहले की जाए और शेड में रखें उपज की नीलामी उसके बाद हो, लेकिन मंडी प्रशासन ने पहले शेड के अंदर रखें माल की नीलामी शुरू की जिससे तेज बारिश के बाद खुले में रखे लहसुन के ढेर भीग गए। किसानों ने बताया कि 50% से अधिक लहसुन भीग गई है। जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने मंडी में हंगामा कर दिया। मंडी प्रशासन की समझाइश और उचित मूल्य देने की बात के बाद किसान शांत हुए।

अनाज खराब

विदिशा जिले में दोपहर 3.30 से तेज हवाओं के साथ गरज चमक बारिश शुरू हो गई। इससे लोगो को गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी ओर मंडी में अनाज बेचने आए किसानों को अपनी उपज बारिश से बचाने जतन करने पड़े। किसान ट्रॉलियों पर तिरपाल डालकर फसल को पानी से बचाते रहे। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। इसके बाद सहकारी समिति के प्रबंधकों ने बचाव के कोई इंतजाम नही किए। खरीदी केंद्रों पर हजारों बोरी अनाज खुले आसमान के नीचे भीगता रहा। यह अनाज खराब होगा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल-जबलपुर में अगले 4 दिन बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश के आसार हैं। इंदौर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus