प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब चोरी की वारदात को अंजाम देने हाई प्रोफाइल चोर दिल्ली से फ्लाइट में रायपुर पहुंच रहे है और यहां से चोरी के बाद फ्लाइट से ही दिल्ली रवाना हो रहे है. लेकिन अब ये गिरोह दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है.

दिल्ली पुलिस ने गिरोह से जब्त किए चोरी के फोन

 दरअसल छत्तीसगढ़ में हुई कई राजनीतिक रैलियों में चोरी की वारदात सामने आई है. चाहे वो रैली कांग्रेस की हो या भाजपा की दोनो में हाई प्रोफाइल चोरों ने नेताओं के पर्स और मोबाइल पर अपने हाथ साफ किए. पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में भी दर्जनों भाजपा नेताओं के मोबाइल और पर्स पार हुए, जिसमें से एक भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास भी चोरों का शिकार हुए और उनके दो मोबाइल पार हो गए. श्रीवास ने इसकी रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई. इसी बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस और रायपुर पुलिस भी हरकत में आई और तमाम सबूत खंगालने लग गई. इसी बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह को पकड़ लिया है.

दिल्ली के पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में बाकायदा फ्लाइट से बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई का ये गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देता था. अब गिरोह के इन सदस्यों को जल्द रायपुर लाने की तैयारी है.

ऐसे की पुलिस ने फोन की पुष्टि

फोन चोरी होने के बाद जब गिरोह के लोगों से फोन जब्त किए गए, तो इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास से संपर्क किया. जिसमें उन्होंने फोन के वाल पेपर में लगी अपनी बेटी की फोटो से इसकी पहचान की और अपने साथ खिंचवाई अन्य फोटो भी भेजी. हालांकि पुलिस ने प्रार्थी से फोन के बिल और अन्य दस्तावेज की भी मांग की है, जिसके बाद उन्हें नियमों के मुताबिक फोन हैंडओवर किया जाएगा. वहीं इस गिरोह से और पूछताछ की जा रही है, जिसमें राजधानी रायपुर की पॉलिटिकल रैलियों में हुई चोरी का खुलासा भी संभव है.