पर्थ। वैज्ञानिकों ने हिन्द महासागर के निनगालो केनयान (Ningaloo Canyon) में एक 120 फीट लंबे समुद्री जीव की खोज की है. अपने आकार की वजह से इसे दुनिया का सबसे लंबा जीव माना जा रहा है.
श्मिड ओशन इंस्टीट्यूट (SOI) के शोध नाव में काम के दौरान शोधकर्ताओं को पश्चिम आस्ट्रेलिया के तट के पास गहरे समुद्र में रिमोट चलित वाहन के जरिए शोध करते समय यह जीव नजर आया. शोध टीम के अनुसार, विचित्र सा नजर आने वाला यह जीव जैसा दिखाई देता है, उससे कहीं ज्यादा लंबा है. सिफोनोफोर अपोलीमिया (sifonofor Apolemia) के नाम से जाने जाना वाली यह प्रजाति जेलीफिश और कोरल से जुड़ी हुई है.