नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे कप्तान जो रूट को छोड़कर बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 303 रन पर ऑलआउट हो गई. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी इनिंग में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए. टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की दरकार है.

कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 109 रन, सैम कुरेन ने 32 और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ने दो-दो विकेट लिए.

चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. सिर्फ 21 रनों के अंदर रोरी बर्न्स (18) और जैक क्राउली (28) को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान जो रूट ने डॉमनिक सिब्ले (28) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. बुमराह ने सिब्ले को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. जॉनी बेयरस्टो (30) और डैनियल लॉरेंस (25) ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन वह अपनी पारी को तब्दील करने में नाकाम रहे.

जॉस बटलर (17) ने क्रीज पर आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उनको क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. रूट ने एक छोर संभाला रखा और अपने टेस्ट करियर का 2वां शतक पूरा किया. जो रूट 109 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. रूट के विकेट के साथ ही बुमराह ने लय पकड़ी और सैम करन (32) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार गेंदों पर चलता किया. ओली रोबिंसन (15) को मोहम्मद शमी ने आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.

इंग्लैंड के 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 34 रन जोड़े. दिन का खेल खत्म होते-होते ब्रॉड ने राहुल को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई. रोहित शर्मा 12 और पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus