Holashtak 2024 : सनातन धर्म में होली के पर्व को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार से 8 दिन पहले से होलाष्टक की शुरुआत होती है.

होलाष्टक तिथि (Holashtak 2024 )

इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 16 मार्च की रात 9 बजकर 39 मिनट से होगी और जिसका समापन 17 मार्च की सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर होगा. ऐसे में होलाष्टक 17 मार्च से लगेगा, जो 24 तारीख को समाप्त होगा. इसके बाद 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान मांगलिक कार्यों के शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं.

इन कार्यों को करने से बचें

होलाष्टक के दौरान शादी, नामकरण, गृह-प्रवेश, मुंडन संस्कार जैसे कई तरह के अनुष्ठानों पर रोक लग जाती है. इसके अलावा होलाष्टक की अवधि के समय यज्ञ और हवन भी नहीं करना चाहिए. इस दौरान निवेश या व्यापार भी नहीं शुरू किया जाता. माना जाता है कि ऐसा करने से नुकसान का खतरा अधिक बढ़ जाता है. होलाष्टक के दौरान नए मकान, चल-अचल संपत्ति जैसे गहने और गाड़ी की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. साथ ही इस दौरान मकान का निर्माण भी नहीं शुरू करना चाहिए.