कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Amit Shah visit Scindia Palace: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को ग्वालियर दौरे के दौरान सिंधिया राजपरिवार के महल ‘जय विलास पैलेस’ (Jai Vilas Palace) भी देखने के लिए पहुंचे।  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के महल जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace) पहुंचे। वहां उनका पारंपरिक राजशाही अंदाज में स्वागत किया गया। अमित शाह ने लगभग 1 घंटे से अधिक समय जय विलास पैलेस में बिताया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह सिंधिया के ‘जय विलास पैलेस’ के वैभव और खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

ग्वालियर में गृह मंत्री अमित शाह: जयविलास पैलेस में ‘गाथा स्वराज की’ गैलरी का किया शुभारंभ, सोने से जड़े दरबार हॉल और ऐतिहासिक वैभव को भी देखा

इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोने जड़ित दरबार हॉल में बैठकर अपना अनुभव लिखा। शाह ने जयविलास पैलेस के म्यूज़ियम की विजिटर बुक में लिखा कि-

“वीर मराठा योद्धा श्री महादजी सिंधिया (Shri Mahadji Scindia) के वंशजों द्वारा बनाया सिंधिया साम्राज्य और उनके सत्ता केंद्र पर मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर अट्टक से कटक तक फैली हिंदवी स्वराज्य का संग्रहालय देखकर गौरव की अनुभूति हो रही है। महादजी सिंधिया द्वारा पानीपत के युद्ध जो हिंदवी स्वराज खतम हो गया था, उसे फिर स्थापित किया, उनकी यह वीर गाथा सदियों तक ‘ स्वराज ’ और ‘ स्वधर्म ’ का संदेश देती रहेगी।
धन्यवाद”

इंदौर में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्याः गुर्जर समाज के धर्मशाला को लेकर दो पक्षों में था विवाद, परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर किया घेराव

बता दें कि महल में पहुंचने पर मंत्री अमित शाह का खूब स्वागत सत्कार हुआ। यहां उनका स्वागत पूरे शाही अंदाज में किया गया। इस दौरान महल में विशेष इंतजाम भी किए गए थे। उन्हें रानी महल में शाही पकवान परोसे गए थे। मराठी ढोल पर कलाकारों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था। अमित शाह ने महल परिसर में मराठाओं की तलबारबाज़ी का जौहर भी देखा था। साथ ही उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ भी किया था।

VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus