कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत का 70 साल का इंतजार शनिवार को उस वक्त खत्म हो गया, जब नामीबिया से आए 8 चीतों (8 cheetah come from Namibia) ने देश की सरजमीं पर पहला कदम रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को छोड़ा। पीएम चीतों को छोड़ने के बाद दिल्ली भी लौट गए। वहीं ‘चीते’ पर एमपी पॉलिटिक्स में ‘चीत्कार’ जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के चीता इवेंट वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम चीते लाए हैं तो हम शेर की भी सोचेंगे। अच्छा काम कर रहे तभी तो 20 साल से हमारी सरकार है ।

PM मोदी ने कूनो में छोड़े चीते: कहा- आज चीता दशकों बाद हमारी धरती पर वापस आए, सभी भारतीयों को बधाई, छत्तीसगढ़ में हुए आखिरी 3 चीतों के शिकार का किया जिक्र

बता दें कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाने को लेकर एमपी की राजनीति गर्म है। एमपी में चीतों के आगमन को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि आज सरकार चीता इवेंट कर रही है। जहाँ यह कार्यक्रम हो रहा है, श्योपुर ज़िला देश में सबसे ज़्यादा कुपोषित ज़िला है। वहां कुपोषण दूर करने पर सरकार कुछ करती। गुजरात के गिर से जो शेर मध्यप्रदेश आना थे, उस पर आज ये बात क्यों नहीं कर रहे हैं।

कबड्डी कोर्ट बना जंग का अखाड़ा VIDEO: स्कूल में कबड्डी मैच के दौरान छात्रों के विवाद में बाहरी लोगों की एंट्री, 40 मिनट तक दोनों गुट एक-दूसरे पर बरसाते रहे लात-घूसे, शिक्षक बने रहे तमाशबीन

मियां निकालने की बात छोड़ कर गुण दोष के आधार पर आलोचना करिएः नरोत्तम मिश्रा

इस पर प्रतिक्रिय़ा देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम चीते लाए हैं तो हम शेर की भी सोचेंगे लेकिन कमलनाथ जी सिर्फ कमियां निकालने के लिए विपक्ष में नहीं है। यही कारण है कि जितने सालों से भाजपा सरकार चली आ रही है। इतने महीने कि आप की सरकार नहीं चल सकी। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को सलाह देते हुए कहा कि यह कमियां निकालने की बात छोड़ कर गुण दोष के आधार पर आलोचना करिए। लेकिन कमलनाथ जी गुण दोष का आधार देखते ही नहीं है। कमलनाथ जी पर एक भी ट्वीट अच्छा नहीं किया जाता है ऐसा क्यों है? कमलनाथ जी हमारी सरकार एक काम तो कम से कम अच्छा कर ही रही होगी तभी तो 20 साल से आप से ज्यादा वोट ला रहे हैं।

VIDEO: इस कांग्रेस नेता ने खुद पर केरोसीन उड़ेलकर आग लगाने के लिए जलाई माचिस, घंटेभर चला आत्मदाह करने का हाईवोल्टेज ड्रामा

देखते हैं कि जेपी अग्रवाल कांग्रेस में कौन सा डेकाडॉन इंजेक्शन लगाते हैंः गृहमंत्री

 कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (Congress state in-charge JP Agarwal) के मध्यप्रदेश दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस में बचे ही सिर्फ हताश और निराश लोग हैं। जिनमें जान थी वह सब निकल चुके हैं। बचे हुए भी जल्द निकल जाएंगे। अब देखते हैं कि जेपी अग्रवाल कांग्रेस में कौन सा डेकाडॉन इंजेक्शन लगाते हैं।

मैं ज़िंदा कांग्रेस चाहता हूं: प्रदेश प्रभारी JP अग्रवाल बोले- अब सड़कों पर आएंगे, लाठी खाएंगे और जेल भी जाएंगे, 2023 में गूंगी-बहरी शिवराज सरकार को हटाना है..

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस ने पीसीसी डेलीगेट्स की मीटिंग बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस डेलीगेट्स बड़ी संख्या में पहुंचे थे। बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी JP अग्रवाल ने कहा कि मैं अब ज़िंदा कांग्रेस चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने MP की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अग्रवाल ने कहा कि अब सड़कों पर आएंगे, लाठी खाएंगे, जेल भी जाएंगे। हम सड़कों पर उतरेंगे, तो बीजेपी में डर बैठेगा। अब वॉट्सऐप और फ़ेसबुक से काम नहीं चलेगा। हमारी सरकार गिरती नहीं, लेकिन कुछ जयचंद पार्टी में होते हैं।

Baby Delivery In Train: चलती ट्रेन में महिला को अचानक उठा लेबर पेन, बोगी के अंदर दिया बेटे को जन्म, RPF-GRP की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर करवाई डिलीवरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus