सत्यपाल राजपूत, रायपुर. लॉकडाउन और सीमा सील के स्थिति में पुणे में फंसे छत्तीसगढ़ के 64 जवानों की खबर चलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लिया है. ताम्रध्वज साहू की पहल के बाद महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी ने जवानों से बात की और उनकी पूरी सहायता करने की बात कही.

गृहमंत्री ने मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने जवानों से आग्रह किया कि वे इस विकट परिस्थिति में धैर्य का परिचय दें.
अभी मेरी वहां प्रभारी लीलेश्वर राजपूत से बात हुई और उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार की कोशिश है, उन्हें वहां किसी भी प्रकार का कष्ट न हों और उन्हें यथाशीघ्र वापस लाने का प्रयास हम कर रहे हैं.

ताम्रध्वज साहू ने पुणे में फंसे छत्तीसगढ़ के जवानों से की फोन पर बात कर जाना हालचाल है. गृहमंत्री ने उन्हें यथाशीघ्र वापस लाने के लिए आश्वस्त किया है. डीजीपी को भी चर्चा के लिए बंगला बुलाया था. घर वापसी पर चर्चा की गई. फिलहाल जवानों को 31 मार्च तक पुणे में रहना कहा गया है.