रायपुर। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बेटे की शादी में सरकारी डॉक्टरों की टीम लगाने की lalluram.com की खबर के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए इसे जंगलराज करार दिया है।

शर्मा का कहना है कि गृहमंत्री के बेटे की शादी में सीएमओ ने डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी है तो आम मरीजों का इलाज कौन करेगा। उन्होंने कहा कि सीएमओ को ड्यूटी लगाने की बजाय खुद जाना चाहिए था। अगर शादी समारोह के दौरान किसी की तबियत खराब हो जाती है तो उन्हें पास के नर्सिंग होम में इलाज करवाना चाहिए था न कि डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाना चाहिए था।


18 जून को गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के ज्येष्ठ पुत्र लवकेश पैकरा का वैवाहिक कार्यक्रम वीआईपी रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग रिसार्ट में आयोजित किया गया है। lalluram.com के पास आदेश की वह कॉपी मौजूद है जिसमें गृहमंत्री के बेटे आवश्यक व्यवस्था के तहत चिकित्सा दल की ड्यूटी रात्रि 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है।