दिल्ली। जानी मानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी सीडान सिविक और एसयूवी सीआरवी का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।
इसके साथ ही कंपनी अब भारत में केवल चार मॉडल्स पर ही फोकस करेगी। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है। होंडा के ग्रेटर नोएडा यूनिट में ये कारें बनाई जाती थीं। अब होंडा के सभी कारों का प्रोडक्शन कंपनी के राजस्थान के तापुकारा प्लांट में होगा। खास बात यह है कि राजस्थान के तापुकारा प्लांट में होंडा सिटी का प्रोडक्शन होगा लेकिन सिविक और सीआरवी को यहां नहीं बनाया जाएगा।
खास बात ये है कि भारतीय कार बाजार में अब होंडा अपनी सिविक और सीआरवी की बिक्री भी नहीं करेगी। भारतीय बाजार में होंडा अब केवल होंडा सिटी, अमेज, डब्लूआरवी और जैज जैसी कारों की ही बिक्री करेगी। गौरतलब है कि होंडा सिविक को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था। वहीं, सीआरवी को कंपनी ने साल 2003 में लॉन्च किया था लेकिन कंपनी की बिक्री में इन कारों का शेयर केवल 3 से 4 फीसदी ही था। हालांकि, इन कारों के जरिए होंडा ने भारतीय बाजार में प्रीमियम कार निर्माता की पहचान बनाई है।