रवि गोयल, जांजगीर-चाँपा। बदलते समय के साथ लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं. ऐसे में जिले की दो बालिकाओं ने अपने काम से बताया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है. दोनों बच्चियों ने सड़क पर पड़े मिले नोटों से भरा बैग पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने नोटों के वाजिब हकदार किसान को सौंप दिया. बच्चियों की ईमानदारी पर एक ओर किसान ने जहां उन्हें दस-दस हजार रुपए ईनाम दिया, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी बच्चियों को उपहार प्रदान किया.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किसान जीवन लाल राठौर धान बेचने के बाद मिले 2,24,500 रुपए को जमा करने के लिए थैले में रखकर पासीद स्थित अपने घर से चांपा आ रहा था. इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज क्रास करते समय थैला सहित नगद रकम गिर गया. उसके इसकी सूचना चांपा पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने ओवरब्रिज के नीचे आसपास में लोगों से जानकारी ली. इस दौरान सैफाली कर्ष और सुलोचना महंत ने आकर बताया कि उन्हें पैसों से भरा थैला मिला है, जिसे थाना लाकर किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया.

इसे भी पढ़ें : क्रिप्टोकरंसीः 24 घंटे में निवेशकों के ऐसे डूबे 10 लाख करोड़

बालिकाओं ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए “गुड सेमेटेरियन” होने का परिचय दिया है, जिससे खुश होकर किसान जीवन लाल राठौर ने दोनो बालिकाओं को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी थाना प्रभारी के माध्यम से उक्त बालिकाओं को उपहार भेंटकर प्रोत्साहित किया.

Read more : Chhattisgarh To Host Supercross Bike Racing