Bangladeshi MP Anwarul Azim Murder Case: कोलकाता (Kolkata) में बांग्लादेश (Bangladesh) के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में बांग्लादेश पुलिस (bangladesh police) ने बड़ी कार्रवाई की है। हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसाकर बांग्लादेश से सांसद को कोलकाता लाने वाली महिला को बांग्लादेश में हिरासत में लिया गया है। महिला का नाम शिलांती रहमान है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिलांती रहमान (Shilanti Rahman) अख्तरुज्जमां शाहीन की प्रेमिका है। अख्तरुज्जमां ही अनवारुल अजीम हतत्याकांड का मास्टरमाइंड है। यह बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है।
जांच में सामने आया है कि जिस समय सांसद अनवारुल की हत्या की गई थी, उस वह कोलकाता में ही थी। 15 मई को इस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध हत्यारे अमानुल्लाह अमान के साथ ढाका लौट गई थी।
बता दें कि कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त की साजिश से लेकर पांच करोड़ की सुपारी और हनीट्रैप तक का एंगल सामने आ चुका है।
हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी लगातार एक्शन में
इधर बांग्लादेश (Bangladesh) के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) सीआईडी (CID) लगातार एक्शन में है। सीआईडी ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या (Bangladeshi MP murder case) के मामले में एक कसाई को गिरफ्तार किया है। इसी ने कसाईखाने में ले जाकर अनवारुल अजीम की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े में काटा था। कोलकाता पुलिस के मुताबिक (Kolkata Police) वह हत्या से दो महीने पहले ही मुंबई से कोलकाता आया था। सीआईडी के मुताबिक आरोपी संदिग्ध अवैध अप्रवासी है, जो बांग्लादेश का ही रहने वाला है।
गिरफ्तार संदिग्ध शख्स की पहचान 24 वर्षीय जिहाद हवलदार के तौर पर हुई है, जो बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला है। सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मास्टरमाइंड का नाम अख्तरुज्जमां है, जो बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है। अख्तरुज्जमां ने ही दो महीने पहले उसे मुंबई से कोलकाता बुलाया था। कसाई ने बताया है कि किस तरह से आरोपियों ने पहले बांग्लादेशी सांसद की हत्या की और फिर उनके शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंक दिया था।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
आरोपी कसाई ने बताया है कि अख्तरुज्जमां के कहने पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने मिलकर सबसे पहले सांसद अनवारुल अजीम का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की। इस पूरे अपराध को कोलकाता के एक फ्लैट पर अंजाम दिया गया। जिहाद हवलदार ने बताया है कि हत्या के बाद बांग्लादेशी सांसद के पूरे शरीर की खाल उतारी गई और सारा मांस निकाला गया। आखिर में पहचान मिटाने के लिए मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे।
पॉली पैक में भरकर कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में फेंका
कसाई ने बताया कि मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक पॉली पैक में भरा गया और हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए। इन सब को छोटे-छोटे पॉली पैक में अच्छे से पैक कर दिया गया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इन पॉली पैक को उठाया और कभी ट्रेन तो कभी बस के जरिए सफर करते हुए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर इन्हें फेंक दिया। आरोपी कसाई को अब कोर्ट ले जाया जाएगा और फिर शरीर के हिस्सों को रिकवर किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक