नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों से बलात्कार के दोष में 20 साल के लिए सलाखों के पीछे है. इधर पुलिस उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की सरगर्मी से तलाश कर रही है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

आज हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि राज्य के DGP ने भी की है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इससे हनीप्रीत का भी सुराग मिल जाएगा.

पुलिस की नजर गुरमीत राम रहीम की राजदार और डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरमैन विपासना इंसां पर भी है. पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत से जुड़े राज पर से विपासना पर्दा हटा सकती है. इधर पता चला है कि हनीप्रीत और विपासना की बिल्कुल नहीं बनती थी. यहां तक कि गुरमीत के जेल जाने के बाद से विपासना कह रही है कि हनीप्रीत का डेरा सच्चा सौदा से कोई लेना-देना ही नहीं है.

 

 

इधर लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद पुलिस हनीप्रीत को अब तक नहीं ढूंढ पाई है. जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त को हनीप्रीत का कॉल विपासना को आया था, जिसमें उसकी लोकेशन राजस्थान की बाड़मेर थी. वहीं हनीप्रीत को आखिरी बार रोहतक में डेरे के एक अनुयायी के घर देखा गया था.