दंतेवाड़ा।  इंटरनेट की दुनिया में सबसे खतरनाक मौत के खेल ब्लू वेल की आदिवासी अंचल बस्तर में दस्तक से प्रशासन सकते में है.             खतरनाक खेल के  दन्तेवाड़ा हाईस्कूल में पहुँचने की खबर से पूरे जिला प्रशासन में हड़कम मच गया. दन्तेवाड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 14 छात्रों के हाथ में जख्म के निशान देखे गए हैं. प्राचार्य की सूचना के बाद छात्रों की काउंसिलिंग के लिए एक टीम स्कूल पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्कूल प्रबंधन को अंदेशा होने पर छात्रों से पूछताछ की गई. प्रारंभिक पड़ताल में ही 14 छात्रों के इस खतरनाक गेम में संलिप्त होने की आशंका हुई. घटना की जानकारी प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को दी. अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आज शुक्रवार को चाइल्ड लाइन की टीम लेकर स्कूल पहुंचे.
चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर गौरीशंकर और जिला शिक्षा अधिकारी डी. सोमैय्या ने प्रत्येक छात्र से सवाल-जवाब कर उन्हें इस खतरनाक गेम के बारे में बताया और इससे होने वाले दुष्परिणाम के प्रति आगाह किया. उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने और मोबाइल से दूर रहने की समझाइश दी गई.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि  चार लोगों की टीम आई है. हम बच्चों समझाइश दे रहे है पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें और मोबाइल से दूर रहे. उन्होंने कहा बच्चों ने किस वजह से अपने हाथ काटे हैं अभी स्पष्ट नही है.  लिहाजा हम बच्चों को कक्षाओ में बैठाकर चेक करेंगे और चिन्हाकित छात्रों के पालकों भी बुलाकर इस पर एक पालक सम्मेलन करवाएंगे।