पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के ऊंची पहाड़ी वाले इलाके कूल्हाड़ीघांट, आमामोरा और ओढ़ में हॉर्नबिल (hornbill) की इन दिनों खूब चहचहाट सुनी जा रही है. इस पक्षी की भी गजब की कहानी है. जैसे इंसान अपने लिए घर खोजते हैं, वैसे ही हॉर्नबिल (hornbill) पक्षी पेड़ की डालियों को खोदकर अपना घोंसला बनाते हैं. मादा हॉर्नबिल (female hornbill) बच्चों को पालने के लिए करीब 3 महीन के लिए खुद को घोंसले में कैद कर लेती है. घोसले के मुहाने को मिट्टी की दीवार से बंद कर लेता है. कैद के दौरान एक खुला छेद रहता है ताकि उसे सांस और खाना मिल सके. नर हॉर्नबिल (male hornbill) चोंच से खाना खिलाता है. जनवरी से अप्रैल माह तक इनका प्रजनन काल होता है.

उदंती सीता नदी अभ्यारण्य (Udanti Sitanadi Sanctuary) के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि हॉर्नबिल का स्थानीय नाम धनेश और वैज्ञानिक नाम बूसेरोस बिकोर्निस (buceros bicornis) है. इसका पूरा नाम मालाबार पिएड हार्नबील (Malabar Pied Hornbill) है. ये एशिया, अफ्रीका, मलेशिया के अलावा भारत के पश्चिमी घाट यानी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में पाया जाता है. इसकी मौजूदगी छत्तीसगढ़ के बस्तर में कुछ मात्रा में है. पर इस अभ्यारण्य में कूल्हाडीघाट, अमामोरा ओढ़ की पहाड़ी में हजारों की संख्या में मौजूद है. अभ्यारण्य के इस इलाके की जलवायु और जैव विविधता पश्चिमी घाटियों जैसे है, इसी खासियत के वजह से इनकी उपस्थिति ज्यादा है. जैन ने बताया की अभ्यारण्य में उड़न गिलहरी, बड़ी गिलहरी भी पाई जाती है. पाए जाने वाले पक्षीयो की सामान्य जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने एक फील्ड गाइड किताब द बर्ड्स ऑफ़ उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के नाम से जल्द प्रकाशित किया जा रहा है. इस किताब के कवर पेज पर हॉर्नेबल की तस्वीर को स्थान दिया गया है.

तीन महीने तक नर पक्षी करता है सेवा

ओढ़ और आमामोरा इलाके में 4 ट्रैकरो की नियुक्ति अभ्यारण्य प्रशासन ने की हुई है. जो इनके दिनचर्या और व्यवहार पर नजर बनाए हुए हैं. ट्रेकरों ने बताया कि मादा घोंसले में एक या दो अंडे देती है. करीब 38 दिन बाद अंडे से चूजे निकलते हैं. बच्चे को उड़ने लायक बनने में 3 महीने का समय लग जाता है. तब तक नर घोंसले में भोजन पहुंचाता है. पक्षी के इसी प्रेम कहानी के चलते पक्षी प्रेमी फोटोग्राफर इसे देखने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

प्रजनन काल में शाकाहारी बन जाता है पक्षी

आमतौर पर हॉर्नबिल सर्वभक्षी पक्षी है. लेकिन प्रजनन काल में नर पक्षी, जंगली फल, आम, फूल, कलियां आदि का गूदा भोजन के रूप में जुटाता है. ट्रैकरों के मुताबिक मादा नर से छोटा होता है, आसानी से उसकी पहचान हो जाती है. इनकी लंबाई 95 .110 सेमी, वजन 2 .4 किग्रा, पंख फैलाव 50 सेमी होता है.