रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 17.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि रात को 08 बजकर 24 मिनट तक दिन बुधवार अश्विनी नक्षत्र रात को 09 बजकर 57 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 07 मिनट से 01 बजकर 44 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – मेष राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से पांचवें भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान नौकरी और बिजनेस दोनों में ही लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे. इस राशि के जातक यदि नौकरी की तलाश में हैं तो उन्हें सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा. छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिल सकता है. वैवाहिक जीवन की बात करें तो सूर्य के गोचर के चलते आपके जीवनसाथी को लाभ प्राप्त हो सकता है. वैवाहिक जीवन में सम्बन्ध मधुर रहेंगे. आपके बच्चों का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है.

विशेष उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. लाल कपड़े दान करें.

वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपकी सुखसुविधाओं में वृद्धि होगी, मकान और वाहन का सुख प्राप्त होगा. यदि प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई विवाद चल रहा था, तो उसमे भी इस समय सफलता मिल सकती है. इस वक्त कार्यस्थल पर आप पूरी एकाग्रता के साथ काम कर सकते हैं, आपकी मेहनत का सम्पूर्ण फल आपको इस समय मिलेगा, प्रमोशन के साथ आय में वृद्धि भी हो सकती है. लेकिन आपके पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल पैदा करेगा. मानसिक तनाव बढ़ेगा, और माँ का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा.

विशेष उपाय – गायत्री मंत्र का जाप करें. तांबा, गेहूं एवं गुड़ का दान करें.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इस स्थान में सूर्य का बैठना जातक के आत्मबल और पराक्रम में वृद्धि करने वाला होगा. यदि आप साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं, तो यह समय आपको सफलता दिला सकता है, भाईयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इस गोचर के फलस्वरूप आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी और आप हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए खुद को पूरी तरह से सक्षम पाएंगे.

विशेष उपाय – विष्णुसहस्रनाम स्त्रोत्र का पाठ करें. अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें और उनका आशीर्वाद लें.

कर्क राशि – कर्क राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपके स्वभाव में क्रोध व अहंकार की वृद्धि हो सकती है. घर में किसी से आपका वाद-विवाद भी संभव है. आर्थिक दृष्टि से गोचर आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है. इस दौरान सरकार और उच्च अधिकारियों से भी लाभ मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो सूर्य का ये गोचर आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है, सिर व आंखों में पीड़ा के कारण परेशानी हो सकती है और इस दौरान जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखना होगा.

विशेष उपाय – प्रातः काल नियम पूर्वक “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” का पाठ करें. धार्मिक स्थान पर अपनी क्षमतानुसार दान करें.

सिंह राशि – सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. इस दौरान आपके आत्मबल में वृद्धि होगी, और आप कार्यक्षेत्र में अपने आप को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे, नौकरी और बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, सूर्य का ये गोचर आपके लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा. इस गोचरकाल की अवधि में आपका स्वास्थ्य भी आपका भरपूर साथ देगा और आप खुद को बेहद ऊर्जावान महसूस करेंगे. इस दौरान आप अपने व्यक्तित्व में एक खास निखार का अनुभव करेंगे. वाणी पर संयम बरतना सिंह राशि के जातकों के लिए इस दौरान विशेष रूप से आवश्यक है. दांपत्य जीवन में थोड़ी सावधानी रखकर चलना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. क्योंकि उनके स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते हैं.

विशेष उपाय – सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें जल चढ़ाएं. गुड़ दान करें.

कन्या राशि – कन्या राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से बारहवें भाव में गोचर करेंगे| इस दौरान आप अपनी सुखसुविधाओं पर धन भी अधिक खर्च करेंगे. सामाजिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, हो सकता है कि आपके दोस्तों के साथ आपकी कहासुनी हो जाए और रिश्ते बिगड़ जाएं. आपके द्वारा किए गए बुरे काम इस समय लोगों की नजर में आ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी मान प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. सूर्य के इस गोचर काल में आप तनाव ग्रस्त रह सकते हैं लेकिन आपको संयम और धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि परिस्थितियां आपके पक्ष में अवश्य आएँगी.

विशेष उपाय – ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः 108 बार (1 माला) जाप करें. नियमित सूर्य देव को जल चढ़ाएं.

तुला राशि – तुला राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. यह गोचर आपके लिए अत्यंत योगकारक सिद्ध होगा. आर्थिक प्रगति होगी, इस दौरान आपको अपने मित्रों तथा भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, कार्यक्षेत्र में आपके काम को इस समय सराहा जाएगा. सीनियर्स के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी और उनके साथ उठना बैठना हो सकता है. लाभ भाव में बैठा सूर्य अचानक धन लाभ का भी योग बनाता है, शेयर मार्किट से भी लाभ के अच्छे योग हैं. पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के भी अच्छे योग बनेगे, माता-पिता के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे और उनके सहयोग से आप जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे. हालांकि प्रेम संबंधों में इस समय मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आपका प्रेमी आपके लापरवाह रवैये के कारण आपसे नाराज हो सकता है.

विशेष उपाय – सूर्य की युति यदि पाप ग्रह के साथ हो तो “रुद्राभिषेक” अवश्य कराएं. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: का नित्य 108 बार जप करना श्रेयकर होगा.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से दशवें भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपके लिए विशेष रूप से कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने की अच्छी संभावना नजर आ रही है और जो लोग राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सरकारी नौकरी करने वाले इस राशि के जातकों को सरकार की तरफ से पद्दोन्नति का औफर मिल सकता है. यदि आप स्थान परिवर्तन चाहते हैं अथवा नई सर्विस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो समय अनुकूल रहेगा. हालाँकि इस दौरान काम की अधिकता होने की वजह से आपको निजी जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही अगर वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपके लिए ये अवधि सामान्य रहने वाली है.

विशेष उपाय- शिवलिंग पर लाल चन्दन चढ़ाना शुभ फलदायक रहेगा. नमक भोजन का सेवन करें.

धनु राशि – धनु राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से नवमें भाव में गोचर करेंगे| इस दौरान सूर्य का अपनी स्वराशि में होकर भाग्य स्थान में गोचर करना आपके भाग्य की वृद्धि करने वाला होगा. यही अवसर है जब आप कुछ नया कर सकते हैं. इस समय के दौरान आप कुछ ऐसे फ़ैसले लेंगे, जो आगे चलकर फायदेमन्द साबित होंगे. गोचर की इस अवधि के दौरान संभावना है कि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. आपके भविष्य के लिए ये यात्रा लाभकारी साबित हो सकती है. पारिवारिक स्तर पर आपके लिए ये गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.

विशेष उपाय- विशेष लाभ प्राप्ति के लिए रविवार के दिन रूबी रत्न पहनें. तांबा, लाल वस्त्र, मसूर दाल, गुड़, आदि का दान करना शुभ रहेगा.

मकर राशि – मकर राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेंगे. इस गोचर के दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. आपको हड्डियों के दर्द, जोड़ों में दर्द, और सर्दी जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियाँ भी हो सकती हैं. कार्यों में कुछ असफलता मिलेगी या बहुत विलम्ब से सफलता मिलेगी, आप में आत्मविश्वास की कमी भी हो सकती है. इस समय अपने मान-सम्मान को लेकर भी सचेत रहें, नए कार्य प्रारंभ करने के लिए यह समय उपयुक्त नहीं होगा, जीवन साथी के स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ समस्या भी परेशान कर सकती है.

विशेष उपाय- सूर्य को अर्घ्य देना. रविवार का व्रत रखें. गरीबों में दवाइयाँ बाटें.

कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेंगे. आपके करियर की बात करें, तो यह गोचर आपके करियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा,आपके करियर में इस दौरान ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं दैनिक व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को अनुकूल सफलता मिलेगी. पदोन्नति के योग भी बनेंगे. इस गोचर के दौरान आपको वैवाहिक जीवन में संभलकर चलना पड़ेगा, इस समय जीवनसाथी के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है| सूर्य के सप्तम भाव से होने से विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय सुखद कहा जा सकता है.

विशेष उपाय- मां दुर्गा की आराधना करें. धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें. जरूरतमंदों को रविवार के दिन गेहूं दान करें.

मीन राशि – मीन राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे. इस गोचर दौरान आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे.यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी संभावना है. कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए आपको विशेष मेहनत करने की आवश्यकता होगी. मीन राशि वालों के लिए ऋण, रोग और शत्रु भाव में सूर्य का जाना स्वास्थ्य के प्रति कुछ चिंता पैदा कर सकता है किंतु यह प्रशासनिक मामलों में कामयाबी दिलाएगा.

विशेष उपाय – स्फटिक की माला पर गायत्री मन्त्र का जाप करें. दूध में थोड़ा-सा मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.