Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika: जब हम ऊनी कपड़े पहनते हैं, तो कई बार उन पर बालदार यानी रोएं आ जाते हैं,यह सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. ऊनी कपड़े में नमी को आसानी से सोख लेता है.ऊन में एक तेल जैसा पदार्थ होता है जिसे लेनोलिन कहते हैं.यह और भी ज्यादा नमी को सोखता है.

जब हम ऊनी कपड़े पहनते हैं तो वे हमारे शरीर का पसीना और त्वचा का तेल आसानी से ऊन अवशोषित कर लेते हैं. जब ऊन अवशोषित करता है तो सफाई करने के बाद भी नमी बहुत निकलता है जिससे की रोएं बनने लगता है. आइए जानते हैं कि रोएं को आसान तकीकों से कैसे निकाल सकते हैं. रोएं हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह आसान हैक्स.

टेप का करें इस्तेमाल (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं.टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें. इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.

वाइट विनेगर से धोएं (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

आपके पास घर पर वाइट विनेगर मौजूद है तो आप इसकी मदद से अपने ऊनी कपड़ों को आसानी से रोऐं हटा सकती है.जब भी आप अपने ऊनी कपड़े धोएं, तो पहले पानी में एक कप वाइट विनेगर मिलाकर रख दें.फिर कपड़े उसमें डालकर रखें.धोने के बाद वाइट विनेगर कपड़ों से रोएं आसानी से हटा देता है.

रेजर का करें इस्तेमाल (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके लिए रोएं वाले कपड़े को समतल जगह फैलाएं और रेजर से रोएं हटाना शुरू करें.इससे रोएं कटकर निकल जाते हैं.

ऊनी को सीधा न धोएं (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

अगर आप ऊनी कपड़ो मशीन मे धो रही है या हाथ से हमेशा उल्टा करके धाएं ताकि उनमें रोएं कम निकलेंगे.

कंघी का करें इस्तेमाल (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

आप कपड़े पर पतली कंघी फेरकर भी रोएं निकाल सकते हैं. इससे छोटे और मोटे दोनों तरह के रोएं निकल जाते हैं यह आसान हैक्स है जिससे आसानी से रोएं निकलते हैं.

प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल (Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika)

आपके पास प्यूमिक स्टोन तो होगा ही. इससे आप त्वचा के मैल को हटाते होंगे. अब आप इससे स्टेवर पर चिपके रोएं को हटाकर देखें. इस स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रब करें, इससे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया नजर आने लगेगा.