भोपाल. शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं यशोधरा ने अलग अलग एक्सरसाइज कर वीडियो में लोगों को फिट रहने के टिप्स भी दिए. यशोधरा राजे ने राज्यवर्धन सिंह राठौर को टैग करते हुए ट्विट कर लिखा ‘यह मेरे वर्कआउट के रूटीन का सैंपल है और मैं अब अपने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा को टैग कर रही हूँ.’

दरअसल, देश भर में इन दिनों फिटनेस को लेकर जमकर चर्चा हो रही है| ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ हैशटैग नाम से आज कल हर कोई फिटनेस चैलेंज दे रहा है। केंद्रीय मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था| जिसमे उन्होंने विराट कोहली, रितिक रोशन और सायना नेहवाल को चैलेंज दिया था| विराट ने भी चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए  महेंद्र सिंह धोनी, अनुष्का शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया| इसके बाद पीएम मोदी का ट्वीट आया और उन्होंने विराट का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। अब इस चैलेंज में मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हो गई हैं.

यह चैलेंज इन दिनों एक चैन सिस्टम की तरह फैल तरह है और लोग एक दुसरे को टैग कर फिटनेस चैलेंज कर रहे हैं.