मुजफ्फरनगर. किसान नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को बेंगलुरू के गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काली पेंट फेंके जाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. भाकियू कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए कर्नाटक सरकार का पुतला भी फूंका गया.

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर यह घटना उत्तर प्रदेश में हो जाती तो अब तक पांच सौ लोग मर जाते. भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई. इस सबंध मे मंगलवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा. नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने पर अभी तो स्याही गिरी है, गोली भी लगेगी तो उनका परिवार उसके लिए तैयार है.