Hyundai Venue Car : ह्यूंदै मोटर्स ने बीते दिनों अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को नए अवतार में पेश किया, जो कि 2023 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट है. पहले के मुकाबले बेहतर लुक और ढेर सारे नए फीचर्स से लैस इस एसयूवी को 8.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. नई वेन्यू को खरीदना आपके लिए काफी आसान है और आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Venue E और Venue S जैसे दो सस्ते मॉडल में से कोई लोन लेकर खरीद सकते हैं.

इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा, कितनी ईएमआई रहेगी और आपको किस ब्याज दर पर लोन मिल सकता है, ये सारी अहम जानकारी हम आपको आज बताने जा रहे हैं.

नई Hyundai Venue Car एसयूवी पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध है. दिल्ली में पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट ‘E’ की ऑन-रोड कीमत 8.95 लाख रुपये, ‘S’ की कीमत 10.23 लाख रुपये, ‘SX’ की कीमत 12.81 लाख रुपये और ‘SX KNight’ की कीमत 13.19 लाख रुपये है. वहीं डीजल से चलने वाले Hyundai Venue एसयूवी की बात करें तो ‘S Plus’ की ऑन-रोड कीमत 13.36 लाख रुपये और ‘एसएक्स डीटी’ की कीमत 15.60 लाख रुपये के करीब है.

अगर आप इस कार का बेस मॉडल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको 9.8% की ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए 16,062 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी.