स्पोर्ट्स डेस्क– भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को ICC बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना टॉप स्थान गवां दिया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम रहे, जो तीन साल से ज्यादा समय रहा. बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: आखिर विराट कोहली को मैच रेफरी ने क्यों लगाई फटकार, जानिए वजह…
बाबर अपने देश से रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. 26 साल के बाबर ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें 13 रेंटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली. वह 865 अंक पर पहुंच गए.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम
कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम रहे, जो तीन साल से ज्यादा समय रहा. बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान में कहा कि बाबर अब कोहली (857 अंक) पर आठ अंक की बढ़त बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें: IPL सीजन-14: रॉयल चैलेंजर्स ने फिर किया कमाल, अब सनराइजर्स को 6 रन से हराया, ये रहे मैच के हीरो
858 अंक कोहली से आगे
बाबर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले 837 रेटिंग अंक थे, लेकिन पहले मैच में 103 रन की पारी से वह 858 अंक कोहली से ज्यादा पर पहुंच गए. दूसरे वनडे में 32 रन के स्कोर से वह पिछली साप्ताहिक रैंकिंग में 852 अंक पर खिसक गए.
Babar Azam 🔝🔥
The Pakistan captain has overtaken Virat Kohli to become the No.1 batsman in the latest @MRFWorldwide ICC men’s ODI rankings 👑 pic.twitter.com/krxoKRDsSY
— ICC (@ICC) April 14, 2021
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां भी उछाल पर
टेस्ट में बाबर सर्वश्रेष्ठ पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं. इस समय छठे स्थान पर काबिज हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह पहले नंबर एक भी रह चुके हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां एक अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जो वनडे बल्लेबाजी सूची में ऊपर बढ़े हैं, उन्होंने 101 रन की पारी से पांच पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए.
बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने लगाई छलांग
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (चार पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान) पर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज (29 पायदान ऊपर चढ़कर 96वें स्थान पर) ने भी मैच में तीन विकेट चटकाकर प्रगति की है. भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा 825 अंक से रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. देश के शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में दूसरे क्रिकेटर हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर से आगे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा
गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा. शीर्ष 10 आल राउंडरों की सूची में नौवें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र भारतीय हैं.
Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
-
IPL 2021: आखिर जीती हुई बाजी कैसे हारी कोलकाता, मुंबई इंडियंस ने ऐसे पछाड़ा, जानें पूरा मुकाबला…
- : IPL सीजन-14: अपने पहले ही मुकाबले में गेल का कमाल, बना दिया सिक्सर लगाने का ये स्पेशल रिकॉर्ड
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें